एनटीपीसी कोरबा में हिंदी दिवस समारोह के साथ पखवाड़े का शुभारंभ
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दुर्गाप्रसाद अग्रवाल का सम्मान
कोरबा@M4S: हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के साथ ही एनटीपीसी कोरबा में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हो गयाण् समारोह में देश के जाने.माने हिंदी साहित्यीकार डॉण् दुर्गाप्रसाद अग्रवाल काहिंदी शिक्षाएहिंदी कथा साहित्यम की आलोचना एवं अनुवाद कार्य में महत्वयपूर्ण योगदान के लिए अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया.
समारोहकी अध्यिक्षता करते हुए एनटीपीसीलिमिटेडए कोरबाकेकार्यकारी निदेशक श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने हिंदीपखवाड़े के उद्घाटनपर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कींण् समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंठने कहा कि सरकार द्वारा आधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्य म जैसे कि स्मा्र्टफोनए कंप्यू्टर व अन्या डिजिटल माध्य मों में हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए ई.टूल्सु को विकसित करने पर जोर दिया जा रहा हैण् हमें हिंदी के क्रियान्व यन में इन आधुनिक माध्य्मों का प्रयोग करना चाहिए ण्उन्होंने उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों से अपील करते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास किये जाएंण्
इसअवसरमुख्यअतिथिडॉण् दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने हिंदी दिवस पर अभिनंदन करने के लिए एनटीपीसी का आभार व्यअक्तथ करते हुए वर्तमान में हिंदी भाषा की दशा और दिशा पर विस्तृनत रूप से अपने विचार व्यआक्त कियेण् उन्हों्ने अपने संबोधन में देश की सभी भाषाओं का सम्मानन करने की बात कहीण् डॉण् अग्रवाल ने कहा कि आज हिंदी को विश्वर स्तंर पर पहचान मिल रही है और इस भाषा का भविष्य उज्व्ाल ल हैण् इंटरनेट पर इस भाषा का कंटेंट समय के साथ बढ़ा है और तकनीक में भाषा का सदुपयोग होने है जिससे हिंदी में संवाद कायम करना आसान हो गया हैण्
इससे पूर्व मानव संसाधन विभाग के अध्यगक्ष श्री सिद्धार्थ शंकर दास ने स्वा गत संबोधन प्रस्तु त किया और उप महाप्रबंधक ;मानव संसाधनद्धश्री बिजय कुमार स्वािइॅं ने एनटीपीसी के अध्यभक्ष एवं प्रबंध निदेशक की हिंदी दिवस अपील का वाचन कियाण्
कोविड.19 के संक्रमण की समस्याण् के चलते कार्यक्रम का आयोजन ई.प्ले टफार्म के माध्यंम से किया गयाण् समारोहमेंमहाप्रबंधक ;प्रचालन एवं अनुरक्षणद्ध श्री एमण् रघुरामए सभी महाप्रबंधकगणए विभागाध्यक्षएयूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थितथेण्