कोरबा@M4S: चेन्नई के सुप्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटेरोलाजिस्ट डॉ लव कुश प्रसाद न्यू कोरबा हॉस्पिटल में 6 मार्च रविवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। डॉ तिवारी पेट, पेनक्रियाज व लिवर रोग विशेषज्ञ हैं। डॉ तिवारी एम डी ( मेडिसिन) कोलकाता , एम डी (गैस्ट्रो) चेन्नई और ईएसईजीएच (यू के) से प्रशिक्षित देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सक हैं। एनकेएच में पेट , पेनक्रियाज, लिवर और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित लोग उनसे परामर्श लाभ ले सकेंगे। डॉ तिवारी क्रोनिक पेनक्रियटाइटिस , पेट में गैस एवं एसीडिटी की समस्या ,सीने में जलन , खाना एवं पानी का अटकना ,पीलिया एवं हेपेटाइटिस की समस्या , शराब जनित लिवर सिरोसिस ,पेट में भारीपन , जी मचलना , पित्ताशय एवं पित्तनली की पथरी , खून की उल्टी एवं पेट में पानी भरना , पेट के छाले एवं घाव , पेट और आंत में कैंसर एवं टी.बी. रोग , फंगल इंफेक्शन , मल विकार आदि समस्याओं का परामर्श लाभ देंगे।मरीजों को जांच के लिए खाली पेट आना होगा। मरीज पानी का सेवन जरूर कर सकते हैं। मरीज अग्रिम पंजीयन के मोबाईल नंबर 8602599122 और 6232033210 या एनकेएच में संपर्क कर सकते हैं।