कोरबा@M4S: अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ कोरबा पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। कोरबा एसपी संतोष सिंह द्वारा चलाए जा रहे मिशन निजात को सफल बनाने के लिए डिपार्टमेट ने पूरी ताकत झोंक दी है। ड्रग्स, नार्को-टिक्स, अवैध शराब व नशे के खिलाफ कोरबा पुलिस द्वारा जुलाई से जागरूकता अभियान और कार्यवाई की जा रही है। इसके तहत चार माह के भीतर में ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए पुलिस विभिन्न थाना-चौकी की पुलिस ने आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के 982 प्रकरण में 1054 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करीब 2022 लीटर शराब जप्त किया गया है। सीएम भूपेश बघेल द्वारा पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के आदेश दिए गए है। डीजीपी अशोक जुनेजा व आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी के मार्गदर्शन में एसपी संतोष सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत कड़ी कार्यवाई की जा रही हैं। इस अभियान के तहत गिरफ्तार किए आरोपियों में से गैर-जमानतीय प्रकरणों के कुल 102 आरोपी जेल भेजे गए हैं। गिरफ्तार लोगो में धारा 36 (च) के तहत सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों की काफी बड़ी संख्या हैं। जिससे ऐसे लोगों में भय व्याप्त हुआ है।
कारोबारियों में हडक़ंप
एनडीपीएस एक्ट में 18 प्रकरणों में 21 आरोपी गिरफ्तार किए गए। जिनसे बड़ी मात्रा में गांजा, नशीले टेबलेट्स, कफ सिरप, हुक्का सहित परिवहन हेतु प्रयुक्त आठ मोटरसाइकिल भी जप्त हुई हैं। स्कूल-कॉलेज के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में नशीली सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाहियां की गई हैं। जिससे अवैध कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।
कार्रवाई के साथ जागरूकता अभियान जारी
जिले में बड़े पैमाने पर, कुल 317 जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए गए हैं। जिले के हॉट-बाजार, स्कूल-कॉलेज, त्यवहारों, अन्य धार्मिक आयोजनों आदि में जागरूकता रथ, जिंगल्स, सभा, रैली, जुलूस आदि द्वारा निजात का प्रचार लगातार किया जा रहा है। नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग हेतु जिले के थानों में नशा-मुक्ति कक्ष भी निर्माणाधीन है। अभियान में समाज के सभी लोगों व वर्गों की सहभागिता हो रही है और अभूतपूर्व जन-समर्थन मिल रहा है। इसी वर्ष गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था बीपीआरएंडडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस के निजात अभियान को देश के तीस सर्वोत्तम स्मार्ट-पुलिसिंग अभियानों में शामिल किया था। इस राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पा चुके जीरो-टॉलरेंस कार्यवाही व व्यापक जन-जागरूकता वाले कार्यक्रम, निजात अभियान के अब कोरबा जिले में भी सार्थक परिणाम आने लगे हैं।
एक्शन मोड में पुलिस, 982 प्रकरण में 1054 गिरफ्तार, नशे के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा
- Advertisement -