कोरबा@M4S:एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 19 अक्टूबर से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये किया जायेगा। काउंसिलिंग स्थल एकलव्य आवासीय विद्यालय छुरीकला कोरबा को बनाया गया है। कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिये सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक काउंसिलिंग होगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस. के. वाहने ने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय में वर्ष 2020-21 के लिये कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिये चयन परीक्षा के लिये प्र्राप्त आवेदन एवं दावा आपत्ति के बाद कक्षा चैंथी के अंकसूची के आधार पर अंतिम मेरिट सूची काउंसिलिंग के लिये जारी किया गया है। सूची का अवलोकन वेबसाइट कोरबा डाॅट जीओव्ही डाॅट इन में किया जा सकता है। मेरिट सूची संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर भी देखा जा सकता है। 19 अक्टूबर को सरल क्रमांक एक से 30 तक के बालक एवं बालिका (पृथक-पृथक) कुल 60 को काउंसिलिंग के लिये बुलाया गया है। 20 अक्टूबर को सरल क्रमांक 31 से 60 तक के बालक एवं बालिका(पृथक-पृथक) कुल 60 को काउंसिलिंग के लिये बुलाया गया है। 21 अक्टूबर को सरल क्रमांक 61 से 90 तक के बालक एवं बालिका (पृथक-पृथक) कुल 60 को काउंसिलिंग के लिये बुलाया गया है। इसी प्रकार काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले बालक एवं बालिकाओं को 22 अक्टूबर को बुलाया गया है।