- Advertisement -
कोरबा@M4S: सर्वमंगला चौक से इमली छापर तक पिछले 7 दिनों तक भारी वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। वाहन चालक जाम में फंसे रहे जिससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ी। कोयला परिवहन का काम भी प्रभावित हो रहा था। दूसरी ओर लोगों को आवागमन में मुश्किलें हो रही थी। कुसमुंडा पुलिस भी जाम हटाने पसीना बहाती रही ।इस बीच स्थानीय पार्षद अमरजीत सिंह और उनके सहयोगियों ने जाम हटाने में मदद की है। जाम हट जाने से भारी वाहन चालको ने राहत की सांस ली है।
सर्वमंगला चौक से इमलीछापर तक बन रहा कुसमुंडा फोरलेन रोड का निर्माण लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। इसी रोड से कोयला परिवहन के भारी वाहन गुजरते है। वैशाली नगर के पास बारिश में सडक़ दलदली हो गई है। पिछले पांच दिनों से यहां वाहन फंस रहे है और सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग रही है। दलदल सी हो गई रोड में फंसे वाहनों को एक्सकेवेटर से किसी तरह निकाला जा रहा था। शनिवार को विश्वकर्मा पूजा के कारण छुट्टी थी सो ये भी नहीं हुआ। ऐसे में बहुत से कोयला वाहन दूसरी रोड से जाने लगे जिससे वहां भी जाम लग गया। इस परेशानी को देखते हुए पार्षद अमरजीत सिंह ने अपने साथियों के साथ जाम खुलवाने मोर्चा संभाला। जिनके प्रयास से अंतत: जाम को बहाल किया गया।