उर्जाधानी भूविस्थापित कल्याण समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

डीएमएफ,जर्जर सड़क बसाहट और रोजगार के पुराने मामले पर सौंपा गया ज्ञापन

कोरबा@M4S: उर्जाधानी भुविस्थापित कल्याण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संपूरन कुलदीप के नेतृत्व में कलेक्टर को संबोधित और छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री ,प्रभारी मंत्री,राजस्व पुनर्वास मंत्री, और अन्य अधिकारियों के नाम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपर कलेक्टर कोरबा प्रियंका महोबिया से मुलाकात कर 6 सूत्री मांग पत्र सौंप कर निराकरण करने की मांग की है इस संदर्भ में श्री कुलदीप ने बताया कि जिले में जिला खनिज न्यास राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है और फाउंडेशन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है प्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्र अर्थात खनन क्षेत्र के प्रभावितों की आर्थिक समाजिक और पर्यावरणीय समस्याओं पर इस मद की राशि का खर्च नहीं हो रहा है खनन प्रभावित क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हाल आए दिन होने वाली दुर्घटना और इस पूरे क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का प्रयास नहीं किया जा रहा है इन्हीं मुद्दों पर अपनी मांगों को रखते हुए कहा गया है की भू विस्थापितों के बच्चों को आठवीं कक्षा के बाद सभी उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए डीएमएफ का उपयोग होना चाहिए डिप्लोमा बीएड एमबीए मेडिकल इंजीनियरिंग आईटीआई जैसे शिक्षण संस्थानों में निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था स्कूलों में भूविस्थापित कोटा क्षेत्र के बेरोजगारों को कौशल विकास तथा पुनर्वास गांव में सर्व सुविधा युक्त अस्पताल निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा कुसमुंडा कोरबा सड़क का चौड़ीकरण तथा कोरबा शहर को जोड़ने वाली सभी मार्गो का जीर्णोद्धार हरदी बाजार दीपका और बाकीमोगरा रूट में पर्याप्त सिटी बस उपलब्ध कराने हरदी बाजार गेवरा बस्ती मार्ग में भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने जैसे मांगों के साथ ही वाहन पाठ समेत अन्य विस्थापित ग्रामों को बसाहट उपलब्ध कराने लंबित रोजगार तत्काल प्रदान कराने जैसी मांगों पर चर्चा की गई पुनर्वास मामले के अधिकारी अपर कलेक्टर महोबिया ने प्रतिनिधिमंडल को बताया की शीघ्र ही बैठक आयोजित कर निराकरण की कार्रवाई की जाएगी

प्रतिनिधिमंडल में श्यामू जायसवाल विजय पाल सिंह रुद्र दास महंत बृजेश श्रीवास दशरथ बिजवार शामिल थे

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!