कोरबा@M4S:जिले में पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को प्रतिकूल मौसम जैसे अधिक वर्षा, कम वर्षा, बेमौसम वर्षा, अधिक तापमान, कम तापमान, बीमारी अनुकूल मौसम, आयु गति एवं ओलावृष्टि से होने वाली फसलों की क्षति के नुकसान से बचाये जाने हेतु उद्यानिकी फसलों का बीमा किया जा रहा है। सहायक संचालक, उद्यानिकी ने बताया कि किसानों को बीमा हेतु निर्धारित ऋणमान का 5 प्रतिशत प्रीमियम के रूप में देना होगा। जिसके अंतर्गत रबी वर्ष 2020-21 में टमाटर, बैगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज, आलू, फसलें सम्मिलित है। जिले के ऋणी एवं अऋणी कृषक जो उद्यानिकी फसल ले रहे हैं, वे 15 दिसम्बर 2020 तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृषक अपने निकटतम शासकीय उद्यान रोपणी पताड़ी विकासखण्ड कोरबा, शासकीय उद्यान रोपणी पटियापाली विकासखण्ड करतला, शासकीय उद्यान रोपणी पंडरीपानी विकासखण्ड कटघोरा, शासकीय उद्यान रोपणी नगोई विकासखण्ड पोड़ीउपरोड़ा तथा शासकीय उद्यान रोपणी पोड़ीलाफा विकासखण्ड पाली में सम्पर्क कर सकते हैं।