परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर आरोप, पथरी के दर्द के कारण हुआ था भर्ती
कोरबा। जिले में इलाज में लापरवाही से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला मुख्यालय के समीप एक निजी चिकित्सालय में मरीज की मौत हो जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज को पथरी के दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही ने उनकी जान ले ली। उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप रामपुर स्थित एक चिकित्सालय में पथरी के रोगी की मौत के बाद हंगामा शुरू हो गया। चांपा जांजगीर जिले के कन्नौद गांव निवासी संतोष डडसेना अपने साडू हरीश के घर पथर्रीपारा आया हुआ था। और खुद के पथरी होने की जानकारी दी । हरीश और संतोष जे के हॉस्पिटल रामपुर पहुंचे और वहां मौजूद चिकित्सकों से पथरी के कारण दर्द होना बताया। संतोष को भर्ती कर लिया गया । इंजेक्शन और दवाई दी गई । थोड़ी देर बाद संतोष को पसीना आने लगा बेचैनी बढ़ गई । तत्काल उसे एंबुलेंस के जरिए अन्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन कहीं भी उन्हें इलाज देने को कोई तैयार नहीं हुआ । वापस जे के हॉस्पिटल लाया गया जहां संतोष की मौत हो गई । इस मामले को लेकर मृतक संतोष के परिजन रामपुर चौकी पहुंच गए और उन्होंने लापरवाह चिकित्सकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने आवेदन दिया। वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन से चर्चा का प्रयास किया गया। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। संतोष डडसेना की मौत से उनके परिजन काफी आक्रोशित हैं ।वह चाहते हैं कि इस मामले की मेडिकल जांच हो और दोषी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए । खैर देखना है की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कैसा रुख अपनाता है ।
इलाज में लापरवाही से फिर गई मरीज की जान
- Advertisement -