कोरबा@M4S: इमलीछापर-कुसमुंडा-तरदा फोरलेन का काम कछुआ चाल से जारी है। काम के साथ-साथ पुरानी सड़क की समस्याएं लोगों के लिए आफत का कारण बनती जा रही है। अलग-अलग कारणों से हजारों लोग प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर इस मार्ग पर सफर करने को मजबूर हैं। पूर्व कलेक्टर रानू साहू के कार्यकाल में सड़क के निर्माण में आ रही परेशानियों को लेकर कई प्रकार के पेंच खड़े हुए थे। स्थिति ऐसी हुई कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कामकाज को लेकर हाथ खड़े कर दिये। बाद में बीच का रास्ता निकाला गया और भुगतान को लेकर लचीलापन अपनाया गया। खबर के मुताबिक स्थितियां सामान्य होने के बावजूद निर्माण कार्य की रफ्तार में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आ सका है। इसके चलते रास्ते में सामान्य आवाजाही काफी मुश्किल भरी बनी हुई है। लोग चाहते हैं कि राहत जल्द मिले।