इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी में जिले से गाइड एवं रेंजर्स की भागीदारी

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S: कर्नाटक राज्य के मूडबिद्री, मंगलूरु में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी में कोरबा जिले से छह की संख्या वाले दल ने भागीदारी की।
इंटरनेशनल कल्चरल जम्बूरी का आयोजन 22 से 26 दिसम्बर तक हुआ। आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को एकजुट करना तथा राज्यों की संस्कृति से परिचित कराना था। इस वृहद आयोजन में देश- विदेश से 55 हजार स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स सहित अन्य ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ राज्य के 21 जिलों से 275 की संख्या वाला दल राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) डा. करूणा मसीह एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट), सरगुजा शैलेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में सम्मिलित हुआ। कोरबा जिले से शासकीय उमा विद्यालय, उतरदा की गाइड आकांक्षा सिदार, रानी लक्ष्मीबाई ओपन टीम की रेंजर हेमा पाल, अनुराधा सिंह ठाकुर, शासकीय बालक उमावि कटघोरा के स्काउट मास्टर भूपेन्द्र वर्मा, गरिमा पब्लिक स्कूल कटघोरा की रेंजर लीडर बसंती पटेल, शासकीय उमा विद्यालय, तुमान पोड़ी की गाइड केप्टिन लक्ष्मी राज ने भागीदारी की। इंटरनेषनल कल्चरल जम्बूरी में प्रमुख रूप से राज्यों की संस्कृति एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा प्रतिभागियों ने एडवेंचर, साइट सीन, स्वच्छ भारत, यूथ फोरम, फन गेम, हाइक आदि इवेंट्स में भाग लेते हुए बैज प्राप्त किए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!