इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर बढ़ी सियासी खींचतान आत्मानंद स्कूल का रूका जीर्णोद्धार

- Advertisement -

कोरबा@M4S: जिले के विकासखंड करतला में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर बढ़ती खींचतान के बीच रामपुर विधायक पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने इसे दुर्भाग्यजनक बताया कि जिस कार्य का उन्होंने शिलान्यास किया, उसके विरोध में भाजपा के मंडल अध्यक्ष कांग्रेस का साथ दे रहे हैं। श्री कंवर ने फिर दोहराया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए हो रहा जीर्णोद्धार कार्य न रोका जाए। यहां स्कूल भवन को छोड़कर 1 करोड़ 55 लाख के 11 अलग-अलग तरह के कार्य स्वीकृत हुए हैं। भवन के लिए मात्र 12 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है तो क्या 12 लाख रुपए में स्वामी आत्मानंद स्कूल का नया भवन तैयार हो जाएगा? स्कूल एक ही है जिसमें अलग-अलग तरह के कार्य होने हैं, लेकिन इन कार्यों को लेकर गलतफहमी पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग उनके विरुद्ध खड़े होकर शिकायत कर रहे हैं तो यह उनका अपना अधिकार है, लेकिन वे ग्रामीणों के हित में खड़े हैं। कुछ नेता लोग जिनमें पूर्व जनपद करतला अध्यक्ष, भाजपा के मंडल अध्यक्ष व अन्य लोग राजनीति कर रहे हैं।
24 घंटा पहले सांसद प्रतिनिधि धनेश्वरी कंवर, भाजपा के नटवर शर्मा, आकाश सक्सेना, टिकेश्वर राठिया आदि की शिकायत पर कलेक्टर ने जीर्णोद्धार के 11 टुकड़ों में बंटे कार्य की जांच के निर्देश जारी किए। इसके दूसरे ही दिन विधायक ननकीराम कंवर के साथ पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जीर्णोद्धार कार्य नहीं रोकने कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इन्होंने बताया कि जिला खनिज न्यास संस्थान मद से 1.55 लाख रुपए राशि उन्नयन एवं जीर्णोद्धार हेतु 15 फरवरी 2021 को प्रशासकीय स्वीकृत दी गई है। तत्पश्चात ग्राम पंचायत करतला द्वारा पुराना हायर सेकेण्डरी को उन्नयन/जीर्णोद्धार कराने प्रस्तावित किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति से विधायक ननकीराम से 8 सितंबर को भूमिपूजन कराया गया व निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। करतला को छोड़कर सभी विकासखंड में उक्त उन्नयन/जीर्णोद्धार कार्य पूर्णत: की ओर है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा में नवीन भवन अन्य जगह बनाने प्रस्ताव पारित किया गया है। शासन के गाईड लाईन के अभाव में ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित हुआ था। कुछ लोगों की मांग है कि नवीन भवन पुराना चिकित्सालय में बने, जबकि पुराना चिकित्सालय पीडब्ल्यूडी के अधीनस्थ है एवं वहां पर बने मकान में चिकित्सा विभाग के कर्मचारी निवासरत हैं। करतला के अधिकांश पंच एवं नागरिकों की सहमति अनुसार जीर्णोंद्धार/उन्नयन कार्य शीघ्र कराया जाकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित हो सके, जिसका लाभ विकासखंड के विद्यार्थियों को प्राप्त हो।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!