कोरबा@m4s: छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 1 व 2 दिसम्बर को अध्यादेश के माध्यम से आरक्षण व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है ।जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण को 16 प्रतिशत से घटाकर 13 प्रतिशत किया जा रहा है। अनुसूचित जाति वर्ग की ओर से इसका विरोध किया गया है। इसे लेकर आईटीआई तानसेन चौक में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के द्वारा प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर व एसडीएम की अनुस्थिति में अतिरिक्त तहसीलदार ममता रात्रे को सौंपा। अध्यक्ष यूआर महिलांगे ने बताया कि वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में आरक्षण 12 प्रतिशत से 16 प्रतिशत करने का आश्वासन दिया था जिस कारण अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास किया और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। पूर्व अध्यक्ष सुनील पाटले ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने वादे से मुकर रहे है। इसके कारण अनु जाति वर्ग आंदोलन करने को बाध्य है। आरक्षण को यथावत रखने की मांग समाज के लोगों ने की है। इस दौरान केपी पाटले, नारायण कुर्रे, सुरेश बंजारे, एआर जोशी, आरडी भारद्वाज, डॉ. जेके लहरे, पंचराम निराला, डॉ. जयपाल सिंह, पुष्पा चौहान, राजकुमारी रात्रे, विनोद डहरिया, आरडी केशकर, जगदीश मिरी, सोनू टंडन, प्रदीप जाटवर, विजय दीवाकर, एमपी टंडन, विनोद मनहर, केपी पात्रे, विजय आदिले, विरेन्द्र टंडन, नरेन्द्र रात्रे, सत्येन्द्र डहरिया, मीना लहरे, रामा मिरी, अनिता सांडे, पुष्पा पात्रे, एसआर अंचल उपस्थित थे।