कोरबा@M4S: आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासियों को मिली शासन द्वारा 5 लीटर शराब बनाने की छूट को लेकर बेजा फायदा उठा रहे हैं। आए दिन भोले-भाले आदिवासियों के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आबकारी विभाग उन्हें परेशान करते हुए अवैध वसूली कर रहा है।
ग्राम पंचायत गोढी़ की महिलाओं ने रामपुर चौकी में आबकारी विभाग की शिकायत दर्ज कराते हुए एसपी, कलेक्टर व रामपुर विधायक व वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर को ज्ञापन दिया है। आदिवासी महिलाओं का कहना है कि आबकारी विभाग के लोग आए दिन गांव में पहुंचकर शराब के नाम पर परेशान करते हुए अवैध वसूली करते हैं। आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न घरों से अवैध वसूली की जा रही है। एक महिला ने बताया कि उसके यहां आबकारी विभाग द्वारा शराब पकड़े जाने के बाद भय बनाकर उससे 60 हजार रुपए वसूला गया। वहीं अन्य कई घरों से 20 हजार, 15 हजार,10 हजार रुपए की अवैध वसूली हर माह आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है। पैसा नहीं देने पर आबकारी विभाग के द्वारा जेल भेजने की धमकी देते हुए उन्हें परेशान करते हुए उनसे मारपीट की जा रही है।