कोरबा@M4S:कोरबा में हाथियों के साथ अब भालू का आतंक सामने आया है,भालू के हमले से चार लोग घायल हो गए,भालू के हमले लोग दहशत में है,घटना कटघोरा वनमंडल के दर्री वन परिक्षेत्र के नवागांव कला के झाबु के जंगल मे झाड़ू बनाने बहरी बीनने गए चार लोगों को भालू ने हमला कर दिया, जिसमें एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला गायब है, भालू के हमले से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है,भालू के हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,जिसमे भालू ने एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया,इधर ग्रामीण इस घटना के बाद आने जाने वाले लोगों को हिदायत दे रहे हैं कि जंगल की ओर ना जाएं अन्यथा भालू के हमले के शिकार हो सकते हैं, वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर डटी हुई है, घटना स्थल पर डायल 112 व 108 की व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जाएगा। बिलासपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँच रही है, उनके आने के बाद ही आक्रमक भालू को पकड़ा जा सकता है, भालू के हमले से गायब होने वाली महिला का नाम 70 वर्षीय लक्ष्मनिया बाई बताया जा रहा है, अन्य तीन घायलों में 18 वर्षीय परमेश्वर 18 वर्षीय विनोद और 58 वर्षीय पुनिया बाई शामिल है, गंभीर रूप से घायल पुनिया बाई को बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया है,घटनास्थल पर वन विभाग की टीम तैनात हैं,साथ ही दर्री पुलिस भी मौके पर तैनात है,वन विभाग की टीम भालू की निगरानी कर रहे हैं।