आंख लाल करेगा 105 फीट ऊंचा रावण

- Advertisement -

विजयादशमी के लिए जारी है रावण के पुतले का निर्माण
कोरब@M4S:असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी 19 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पर्व पर रावण के पुतले का दहन कर प्रतीकात्मक रूप से असत्य पर विजय को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसके लिए विभिन्न दशहरा उत्सव समितियों के द्वारा दशानन के विशालकाय पुतलों का निर्माण कराया जा रहा है।
नगर के पुराना बस स्टैण्ड, रानी गेट चौक पुरानी बस्ती, मुड़ापार बाजार मैदान, बुधवारी बस्ती, राजेन्द्र प्रसाद नगर, एमपी नगर, कोसाबाड़ी फेस-1 सहित उप नगरीय क्षेत्र बालको, दर्री, छुरी, कटघोरा, पाली व ग्रामीण अंचलों में दशहरा उत्सव की तैयारी हो रही है। पुतलों का निर्माण करने में दक्ष कारीगरों का सहयोग इस कार्य में लिया जा रहा है। कुछ स्थानों पर विशेष आकर्षण और खूबी लिये रावण के पुतले बनाये जा रहे हैं। इसी क्रम में रावण के विशालकाय पुतले में अपनी विभिन्न खूबियों को लेकर कोरबा सहित पूरे प्रदेश में मशहूर लाल मैदान एचटीपीपी दर्री का रावण अपने निर्माण के अंतिम चरण में है। दशहरा उत्सव समिति के सदस्य रावण के पुतले को अंतिम रूप देने जी जान से जुटे हुए हैं । इस वर्ष भी 105 फीट ऊंचा पुतला का निर्माण किया जा रहा है जिसमें रावण मुंह से धुंआ उगलते हुए गुस्से से आंख लाल कर लोगों को घूरता हुआ नजर आएगा। लाल मैदान एचटीपीपी दर्री में पिछले 25 वर्षों से रावण के पुतले का निर्माण कर रहे सीएसईबी कर्मी मोहम्मद अब्दुल सत्तार का कहना है कि रावण के पुतले का निर्माण करके उन्हें काफी खुशी मिलती है, लोगों का प्यार और सहयोग उनके लिए एक संजीवनी की तरह है, उन्होंने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के बीच भाईचारे को मजबूत बनाने की दिशा में उनका यह प्रयास उनके जीवनकाल तक जारी रहेगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!