कोरबा@M4S:कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले ने भी रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई तेज कर दी है। आज नायब तहसीलदार पवन कोसमा और सोनू अग्रवाल ने रेत का अवैध परिवहन करते एक टैªक्टर जप्त किया है। टैªक्टर तिलकेला निवासी राजकुमार गोस्वामी का बताया गया है। टैक्टर के चालक ने बताया कि ट्राली में भरी रेत बालको के ढेंगुरनाला से निकाली गई है। और वह उसे लेकर. रिस्दी जा रहा था। अवैध रूप से खोदी गई रेत भरकर ढेंगुरनाला से निकलते ही मेन रोड पर टैक्टर को दोनो नायब तहसीलदारो ने रोका और रेत संबंधी दस्तावेजो की मांग की। चालक द्वारा किसी भी प्रकार दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर रेत सहित टैक्टर ट्राली को जप्त कर बालको थाने के सुपुर्द किया गया है। इस संबंध मंे कार्रवाई के लिए जप्तीप्रकरण एसडीएम न्यायालय कोरबा में प्रस्तुत किया जाएगा।
अवैध रेत परिवहन पर राजस्व अमला भी सक्रिय, नायब तहसीलदार ने जप्त किया अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर
- Advertisement -