अवैध धान पर प्रशासन की कार्यवाई जारी,9 लाख 84 हज़ार का 392.60 क्विंटल धान जप्त

- Advertisement -

 कोरबा@M4S:आज पुनः डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार करतला श्री देवेंद्र कुमार प्रधान के नेतृत्व में तहसील करतला अंतर्गत पूर्व में दिनांक 11.01.2020 कार्यवाही ग्राम बेहरचुआं में ही अवैध रूप से धान के भंडारण स्थल की जांच किया गया,
जांच के दौरान निम्नानुसार दो व्यापारियों के व्यवसाय स्थल के गोदाम स्थान से धान की जप्ती की कार्यवाही कर सुपुर्दनामा में दिया गया :-
१. रामनारायण अग्रवाल आ. बसंत लाल अग्रवाल, निवासी ग्राम बेहरचुआं
(माल के स्वामी संजय अग्रवाल आ. बसंत कुमार अग्रवाल का गोदाम होना बताया गया, मौके पर अनुपस्थित होने से भाई रामनारायण अग्रवाल से जप्त)
कुल 641 कट्टा
मात्रा 256.40 क्विंटल,
अनुमानित कीमत-₹ 6,41,000/-
जप्ती का कारण-
पूर्व में दिनांक 11.01.2020 को कार्यवाहीधीन संजय अग्रवाल का धान बताया गया, किंतु जांच के समय प्रस्तुत स्टाक रजिस्टर में पूर्व में संजय अग्रवाल से जप्तशुदा धान की मात्रा 124 क्विंटल के अतिरिक्त आज की कार्यवाही में जप्ती में 256.40 क्विंटल अतिरिक्त पाया गया, किंतु आज दिनांक 15.01.2020 की स्थिति में संजय अग्रवाल के स्टॉक रजिस्टर में धान की मात्रा 100 क्विंटल दर्ज है.

२. रीना अग्रवाल पति अजय अग्रवाल
(पति अजय अग्रवाल आ. ओमप्रकाश अग्रवाल की अनुपस्थिति पर)
कुल 310 कट्टा
मात्रा 137.20 क्विंटल
अनुमानित कीमत-₹ 3,43,000/-
जप्ती का कारण
– माल का स्वामी अजय अग्रवाल हार्डवेयर व्यवसायी है किंतु उनके द्वारा बिना मंडी लाइसेंस के अवैध रूप से धान का क्रय विक्रय का कारोबार किया जा रहा है.
आज की कुल जप्ती-
कुल धान – 984 कट्टा
कुल मात्रा 392.60 क्विंटल
अनुमानित कीमत रुपये-9,84,000/-

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!