कोरबा@M4S:कोरबा में एक बार फिर ऑनलाइन बपजी और फ्री फायर फाइटर फाइटर गेम के चक्कर में दो नाबालिग बच्चो ने अपने पिता राम कुमार पैकरा के बैंक अकाउंट से डेढ़ लाख गवाने का मामला सामने आया है,घटना उरगा थाना क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक राम कुमार पैकरा ने उरगा पुलिस से शिकायत की उसके बैंक खाता से 2 जुलाई से 7 जुलाई 2020 तक डेढ़ लाख रुपए आहरित हो गए,उरगा पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच पड़ताल की तो पता चला की उनका कक्षा 8 वी पढ़ने वाले दो बेटे ने ऑनलाइन बपजी और फ्री फायर गेम में अलग अलग स्टेज पाने की लालच में पेमेंट पेयटीएम के माध्यम से भुगतान किया,डी एस पी रामगोपाल करियारे ने बताया की कोरोना कॉल में बच्चो की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है,ऐसे में बच्चे पढ़ाई के नाम पर ऑनलाइन गेम में समय और पैसा गवा रहे है,इस मामले में डेढ़ लाख रूपये बच्चो ने पे टी एम के माध्यम से अलाव कर भुगतान कर दिए है,तो रकम वापस नहीं हो सकता है,इस लिए अभिभावकों से अपील की है की बच्चो को एनरोइड मोबाइल पढ़ाई के लिए जरूर दे लेकिन उन पर नज़र जरूर रखें,कही आपका बच्चा ऑनलाइन गेम या कोई खरीदी ना कर लें.
अभिवावक रहे सावधान:बपजी और फ्री फायर फाइटर फाइटर गेम में बच्चो ने गवाए पिता के डेढ़ लाख रुपए
- Advertisement -