कोरबा@M4S:अभियंता शिरोमणि भारतरत्न मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैय्या 158वीं जयंती पर ऊर्जाधानी कोरबा में अभियंता दिवस पर कोरबा इंजीनियर्स एण्ड आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वामी विवेकानंद उद्यान परिसर में स्थापित भारतरत्न मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैय्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। जिला अस्पताल में पहुंचकर उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों को फल बांटे और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
जिले के अभियंताओं ने इस खास अवसर पर यहां के विवेकानंद उद्यान परिसर में कार्यक्रम किया। निगम आयुक्त राहुल देव और जिला पंचायत के सीईओ एस जयवर्धन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। श्री देव ने यहां कहा कि विश्वेश्वरैय्या अदभूत प्रतिभा के धनी थे। तकनीकी और निर्माण के क्षेत्र में उन्होंने अपनी विशेषज्ञता को दर्शाया तथा इसे प्रमाणित भी किया। राष्ट्र के लिए बड़े निर्माण किस तरह दीर्घकालिन उपयोगी साबित होते है, यह बताने के लिए उस समय के कार्य उदाहरण है। भारत ही नहीं बल्कि इसके बाहर भी विश्वेश्वरैय्या ने अपनी क्षमता दिखाई, जो अन्यत्र दुर्लभ है। जयवर्धन ने भी अभियंता दिवस की अवधारणा को स्पष्ट किया। नगर निगम, सीएसईबी, पीडब्ल्यूडी, आरईएस, जल संसाधन, पीएमजीएसवाय, सेतु निगम, पंचायत और ग्रामीण विकास, हाऊसिंग बोर्ड सहित सार्वजनिक उपक्रमों के अभियंता कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के पश्चात् अभियंताओं का समूह जिला अस्पताल पहुंचा। वहां उन्होंने महिला और पुरूष वार्ड में भर्ती मरीजों से भेंट की तथा उन्हें फल बांटे।
अभियंता शिरोमणि को किया गया याद,पदचिन्हों पर चलने का अभियंताओं ने लिया संकल्प
- Advertisement -