अब गिरने लगा पारा, गुलाबी ठंड ने दी दस्तक तापमान में गिरावट के साथ सुबह और शाम हो रहा ठंड का अहसास

- Advertisement -

कोरबा@M4S; मानसून की विदाई की बेला में बारिश रूक-रूक हो रही हो। तापमान का पारा नीचे गिरने लगा है। इसी के साथ गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है। खासकर सुबह और रात को ठंड लगने लगी है। आगामी कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट के साथ ठंड बढ़ेगी।
मौसम का रुख बदलाव की ओर होने के साथ ही अब गुलाबी ठंडक ने दस्तक दे दी है। कुहासा अब कोहरे का रूप लेने लगा है। बादलों की आवाजाही का रुख लगातार बना हुआ है। कई इलाकों में मामूली बूंदाबांदी दर्ज की जा रही है। जिले में तापमान का पारा 28 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है। माना जा रहा है कि मानसून की विदाई का दौर चल रहा है ऐसे में कुछ दिनों तक बूंदाबांदी का दौर रह सकता है। सोमवार से बुधवार तक हल्की बूंदाबांदी के बाद गुरुवार से मौसम खुलेगा। इसके साथ ठंड और बढ़ेगी। तापमान में उतार चढ़ाव के बीच न्यूनतम पारा अब बीस डिग्री के करीब महीने के अंत तक आ जाएगा। इसके साथ ही ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। इस बार मानसून की विदाई थोड़ी देर से होनी है। इसके विदाई की राह पकडऩे के बाद आने वाले दिनों में मौसम का रुख ठंडक की ओर हो जाएगा। मौसम में बदलाव आएगा। रात में ठंडक बढ़ेगी। दिन में गर्मी होगी। दिन व रात के तापमान में अंतर आएगा। अब हवा में नमी नहीं रहने से दिन में उमस से राहत रहेगी। रात में ठंडक बढऩे के बाद दिन का मौसम भी बदलने लगेगा। रात में हल्की ठंड का एहसास होने लगा है।
41 सौ मेगावॉट तक बनी है मांग
बिजली की मांग में भी गिरावट आने लगी है ।रविवार को पिक लोड आवर में बिजली की डिमांड 41सौ मेगावाट तक बनी रही। वही उत्पादन कंपनी के संयंत्रों से 1800 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन हो रहा है । बिजली की डिमांड पूरा करने 22 मेगावाट से अधिक बिजली सेंट्रल सेक्टर से लेनी पड़ रही है । आने वाले दिनों में बिजली की मांग में कमी देखने को मिल सकती है। हालांकि त्योहारी सीजन होने के कारण इसका असर अभी देखने को नहीं मिल रहा है।
मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप
मौसम में बने उतार चढ़ाव का प्रतिकूल असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। खासकर बच्चे व बुजुर्ग इसकी चपेट में आ रहे हैं। बच्चों में वायरल फीवर, सर्दी, खांसी की शिकायतें बढ़ी है। शासकीय व निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है। चिकित्सक सलाह दे रहे हैं कि बदलते मौसम में सेहत का ख्याल रखना जरूरी, बासी चीजों की बजाए गर्म व ताजा भोजन करने की सलाह दी जा रही है।
000

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!