अब की बार त्यौहारों पर चमकेगा ऑटोमोबाइल कारोबार प्री कोविड से उबरा बाजार, बोनस से बाजार में आएगी तेजी

- Advertisement -
कोरबा@M4S:नई गाड़ी घर लाने की सबसे उत्तम तिथि यानि धनतेरस के आगमन का काउनडाउन शुरू हो गया है। प्री-कोविड के बाद से इस सीजन आटोमोबाइल सेक्टर में गजब का बूम भी नजर आएगा। कारोबार में उछाल की उम्मीद के अनुरूप डिमांड तो भरपूर है, पर मुश्किल यह है कि आपूर्ति फिलहाल प्रभावित है, जिससे लगभग सारी गाडिय़ां वेटिंग में चल रहीं हैं। वाहनों के आयातित कल-पुर्जे (पार्ट्स) व खासकर उन्हें नियंत्रित करने वाले सेमी कंडक्टर चिप की उपलब्धता कम है। ऐसे में अगर आपकी प्लानिंग यह हो कि कुछ दिन पहले शो-रूम जाकर पसंदीदा गाड़ी बुक कराकर मनचाहे दिन में डिलिवरी प्राप्त करें, तो आप मायूस हो सकते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि अपने पसंद का मॉडल व रंग आज ही बुक कराएं, ताकि शुभ तिथि में जाकर आप अपनी नई गाड़ी घर ले आएं।
अभी के समय में लगभग सारी गाडिय़ों में शॉर्टेज चल रही है। कोविड के बाद से अभी तक परिस्थियां पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ सकी हैं। गाडिय़ों के बहुत पार्ट्स, जो इंपोर्ट होकर आते हैं, उनकी उपलब्धता कम होने के कारण गाडिय़ों की मैन्युफैक्चरिंग में काफी वेटिंग की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसी दशा में अगर ग्राहक शो-रूम आकर कहे कि अपने पसंद व रंग की नई गाड़ी उसे तत्काल मिल जाए, तो मुश्किल हो सकती है। अगर वह गाड़ी स्टॉक में रहा तो तुरंत डिलिवरी मिल जाएगी, लेकिन नहीं है, तो दिक्कत हो सकती है, क्योंकि लगभग सारी गाडिय़ां वेटिंग में चल रहीं हैं। इसलिए समय रहते यानि आज-कल में आकर ग्राहक अपने पसंद के मॉडल व रंग की बुकिंग करा लें, तो उनके मनचाहे समय या तिथि पर आकर वे नई गाड़ी घर ले जा सकेंगे। इस सीजन में बाजार के कारोबार से उम्मीद की बात करें तो पिछले सत्र के मुकाबले इस साल लगभग 15 प्रतिशत ग्रोथ देखने को मिलेगा।कोविड की बात करें, तो उस वक्त मार्केट में जो स्थिति थी, उसके मुकाबला इस साल ऑटो मोबाइल कारोबार में डेढ़ से दोगुना उछाल दिखने की उम्मीद है। बीते दो साल की परिस्थितियों से सभी वाकिफ हैं और इस बीच जिन लोगों ने अपनी पंसदीदा कारें या अन्य गाडिय़ां घर ले जाने की प्लानिंग की थी, अब उसे पूरा करने का सीजन आ गया है। ऐसे में बीते दो साल और उसके बाद त्योहारों के ताजा सीजन को मिलाकर बाजार की डिमांड में बूम आएगा और उसकी पूर्ति के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। कंपनी की बात करें तो तीन महीने पहले से ही तैयारी कर रखी है और ग्राहक की मांग और पसंद के अनुरूप मॉडल व रंग की गाडिय़ों का स्टॉक उपलब्ध है। पर अपने पसंद की समय पर डिलिवरी के लिए ग्राहकों को भी देर नहीं करनी चाहिए। वे बिना वक्त गंवाए शो-रूम में आकर अपना वाहन बुक करा लें और नवरात्रि-धनतेरस या किसी भी शुभ तिथि में उसे घर ले जाने तैयार रहें।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!