अनिल अग्रवाल ने किया सामुदायिक विकास कार्यों का अवलोकन

- Advertisement -

 कोरबा@M4S:वेदांत समूह के चेयरमैन  अनिल अग्रवाल के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बालको लर्निंग सेंटर परिसर में सामुदायिक विकास कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाई गई। अनेक स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से लगाए गई प्रदर्शनी के जरिए श्री अग्रवाल को उन्नति, वाटरशेड, जलग्राम आदि परियोजनाओं से अवगत कराया गया। स्वयंसेवी संगठनों और बालको गठित महिला स्व सहायता समूहों की सदस्याओं ने श्री अग्रवाल को बालको की ओर से मिल रही मदद की विस्तार से जानकारी दी।????????????????????????????????????

श्री अग्रवाल ने वेदांत आई.एल.एंड एफ.एस. स्किल्स स्कूल के प्रशिक्षुओं और प्रदर्शनी स्थल में मौजूद दिव्य ज्योति स्कूल के दिव्यांग छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की। दिव्यांग विद्यार्थियों ने श्री अग्रवाल के सम्मान में गीत की प्रस्तुति दी। श्री अग्रवाल ने दिव्यांग विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्किल्स स्कूल के ऐसे पूर्व प्रशिक्षु मौजूद थे जो अब स्वावलंबी हैं। ऐसे युवाओं को श्री अग्रवाल के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर वेदांत एल्यूमिनियम सेक्टर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  अभिजीत पति, बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक  रमेश नायर, कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख  राहुल शर्मा, मुख्य वित्तीय अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।????????????????????????????????????

????????????????????????????????????

ग्राम दोंदरो के सरपंच बंधन सिंह कंवर, पंच अनिल देशमुख व  फूल बाई, जनपद सदस्य  कौशल पटेल, ग्राम सचिव  मुखी सिंह, विधायक प्रतिनिधि  भुवन सिंह, ग्राम पटेल मनिहार सिंह, ग्राम भटगांव के पूर्व सरपंच  रामायण सिंह, बेला के पूर्व पंच  प्रताप सिंह और भटगांव वाटरशेड समिति अध्यक्ष श्री बजरंग सिंह राठिया सहित बड़ी संख्या में आसपास स्थित गांवों के नागरिकों ने श्री अग्रवाल से मुलाकात की। ग्रामीणों ने श्री अग्रवाल को उनके गांवों में बालको द्वारा क्रियान्वित सामुदायिक विकास कार्यक्रमों और उनके फायदों से परिचित कराया।????????????????????????????????????

प्रदर्शनी के दौरान श्री अग्रवाल ने बालको टी.वी. न्यूज बुलेटिन और ई-मैग्जीन बालको टुडे की टीम से मुलाकात की। उन्होंने टी.वी. बुलेटिन को अधिक प्रभावशाली बनाने और उसके जरिए सकारात्मक खबरों को अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाने की प्रेरणा दी।
प्रदर्शनी अवलोकन कार्यक्रम में श्री अग्रवाल की अगवानी करमा नर्तकों के दल ने की। बालको के सामुदायिक संबंध सह महाप्रबंधक श्री आशीष रंजन ने श्री अग्रवाल को अनेक सामुदायिक विकास कार्यक्रमों से अवगत कराया। स्वयंसेवी संगठन एफप्रो के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. सोमेश्वर श्रीवास्तव, स्त्रोत के अध्यक्ष श्री डिक्सन मसीह, राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के  राहुल कश्यप कार्यक्रम में मौजूद थे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!