कोरबा@m4s: बुधवार की देर शाम कोरबा कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत शिवमन्दिर चौक के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जबरजस्त ठोकर मार कर घायल कर दिया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को नजदीकी विकास नगर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गेवरा अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की पहचान उसके आई कार्ड के आधार पर एसईसीएल गेवरा में डंपर ऑपरेटर के रूप में पदस्थ राम नरेश चौधरी पिता स्व राम पाल के रूप में हुई है।वही दूसरे की पहचान नहीं हो पायी है। दुर्घटना वाले स्थान अर्थात शिवमन्दिर चौक से कोरबा जाने वाले मार्ग के किनारे अब भारी वाहनों की पार्किंग होने लगी है। इसके अलावा थाना चौक पर वाहनों के कई लाइन लग जाने और इमलीछापर फाटक के लगातार बंद होने से कोरबा कुसमुंडा पर जाम लगा रहता है।इसके अलावा कोरबा कुसमुंडा मार्ग के आधे अधूरे पड़े गिट्टी मिट्टी वाले सडक़ पर पानी छिडक़ाव नही होने की वजह से भारी धूल उड़ रही है ,जिससे लोगो के आंखों के आगे अंधेरा छा रहा है, और वे दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।