अच्छी रही क्वारेंटाइन सेंटर में प्रशासन की व्यवस्थाएं क्वारेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज होने वाले लोगों ने जताया जिला प्रशासन का आभार

- Advertisement -

कोरबा@M4S: कोरोना वायरस से संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों को ऐतिहातन क्वारेंटाईन सेंटर में रखे गये थे। 14 दिन का क्वारेंटाइन अवधि पूरा करने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों में जिला प्रशासन के प्रति संतुष्टि दिखाई दी। कवारेंटाइन में रहे लोगों ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में खाने-पीने, रहने की समुचित व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई थी तथा जरूरत की सभी सामानों की उपलब्धता प्रशासन द्वारा प्रदान की जाती थी। क्वारेंटाइन में रहे लोगों ने जिला कलेक्टर किरण कौशल सहित स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग का आभार व्यक्त किया। क्वारेंटाइन में रहे अब्दुल कादिर ने कहा कि क्वारेंटाइन, आइसोलेशन वालों के देखरेख, ठहरने की व्यवस्था अच्छे से अच्छा भोजन का इंतजाम, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य जांच से हम सभी लोग संतुष्ट हैं तथा जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।
कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि होटल टाप इन टाउन को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसमें कटघोरा, जुराली, कोरबा व तुमान के 36 लोगों को रखा गया था। यह लोग कटघोरा में कोरोना के संक्रमित मरीज के संपर्क या उनके परिवार के संपर्क में आये थे। इन सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के बाद 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया था। इन सभी लोगों के लिए रहने, खाने-पीने की उचित सुविधा मुहैया कराई गई थी। किरण कौशल ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान के माह में रोजा रखने वालों के लिए उनके धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार सेहरी और इफ्तिारी की व्यवस्था की गई । क्वारेंटाईन से डिस्चार्ज किये गये सभी 36 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं तथा उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाये गये हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!