कोरबा@M4S:”छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ” (CGPITF) की कोरबा जिला इकाई के द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा दिवस” तथा दीप पर्व के अवसर पर “उजियारा कायर्क्रम” के अंर्तगत दिनांक 11 नवम्बर 2020 को ग्राम बुन्देली , विकासखंड – कोरबा में बच्चों ,महिलाओं एवं ग्रामवासियों को दीप पर्व की खुशियों के रूप में मिट्टी के दीपक, गोबर के दीपक, तेल-बाती, मिठाई,बिस्किट, गर्म कपड़े, कम्बल एवं उपहार वितरण किया गया। 11 नवम्बर को “राष्ट्रीय शिक्षा दिवस” एवं दीप पर्व के अवसर पर “छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) के प्रदेश इकाई एवं कोरबा जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सहयोगी संगठन- “राष्ट्रीय वन्देमातरम” जनशक्ति ,भारत युवा शक्ति संगठन, अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन “तेजस्विनी”, छत्तीसगढ़ कला,साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद जिला इकाई कोरबा, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (GGPITF) जिला इकाई कोरबा के सदस्यों के द्वारा ग्राम बुन्देली, विकासखंड -कोरबा तथा ग्राम खेतारपारा , विकासखंड -कोरबा में आयोजित “उजियारा कार्यक्रम” में बच्चों एवं ग्रामवासियों को मिट्टी के दीपक,गोबर के दीपक ,तेल-बाती,मिठाई , बिस्किट ,गर्म कपड़े, कम्बल एवं उपहार भेंट कर दीप पर्व की खुशियाँ बांटी। “छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) द्वारा प्रदेश में विविध शैक्षिक नवाचारी गतिविधियों के द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में योगदान देते हुए छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के कैरियर निर्माण में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) द्वारा शैक्षणिक नवाचारी कार्यों को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक सरोकार-सामाजिक जागरूकता के लिये विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में 11 नवम्बर को “राष्ट्रीय शिक्षा दिवस” तथा दीप पर्व के अवसर पर ग्राम बुन्देली एवं ग्राम खेतारपारा,विकासखंड कोरबा में कोविड – 19 के बचाव हेतु सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए “उजियारा कार्यक्रम” आयोजित किया गया । ग्राम बुन्देली के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के कोरबा जिला इकाई कार्य समिति सदस्य श्रीमती राजेश्वरी चंद्रा, “तेजस्विनी” नारी शक्ति संगठन की सुश्री योगिता चंद्रा, प्रियंका, सुश्री पूजा चंद्रा, प्राथमिक शाला दैहानभाठा की एसएमसी अध्यक्ष कविता खूंटे,सीमा खूंटे आंगनबाड़ी सहायिका, पंच श्री गुलशन मँझवार, गणेशी कुर्रे, अमिता मँझवार, बृहस्पति सारथी, करंज कुंवर मँझवार, सोनी कुर्मी, संतोषी मँझवार सहित महिलाएँ, बच्चे एवं ग्रामवासी उपस्थित थे । इसी प्रकार ग्राम खेतारपारा में आयोजित “उजियारा कार्यक्रम” में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF)के कोरबा जिला इकाई सहसंयोजक श्री सत्य नारायण मनहर, सुश्री आशा सिंह सूर्यवंशी, श्रीमती ममता चौहान सहित महिलाएं, बच्चे एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।