कोरबा@M4S: विगत माह 19 जनवरी को कुसमुंडा क्षेत्र के बंद पड़े संप के भीतर एक अज्ञात युवक की लाश बरामद की गई थी। हत्यारों ने तार और पत्थर से बांधकर शव को बंद पड़े संप में फेंक दिया था। अब तक इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाने से पुलिस की जांच कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही है। एसईसीएल के पुराने बंद पड़े संप के भीतर बरामद हुई लाश पूरी तरह सड़-गल चुकी थी। लाश की क्षत-विक्षत हालत को देखते हुए मौके पर ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया उपरांत कफन-दफन किया गया था। लाश के संबंध में सुराग जुटाने बिलासपुर से एफएसएल की टीम भी पहुंची थी। लाश के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। साथ ही तार से शव बंधा हुआ था। इस मामले में पुलिस कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रही। माना जा रहा है कि चुनाव निपटने के बाद पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जोर लगाएगी। मृतक के कपड़े, सामानों व क्षत-विक्षत हुई लाश की फोटो को सार्वजनिक कर उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही लापता हुए लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।