कोरबा@M4S:दीपका थाना चौक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। चैतमा गोपालपुर निवासी बहादुर सिंह पेशे से ड्राइवर था जो एक निजी मोटर मालिक के यहाँ कार्यकर्ता था।उसे ट्रेलर क्रमांक CG12 BH 8197 ने अपनी चपेट में लेकर मोटरसाइकिल समेत 20-25 मीटर तक घसीटते ले गया। घटना के बाद ट्रेलर ड्राइवर टेलर छोड़कर फरार हो गया।
अति व्यस्त मार्ग होने के कारण लगा रहता है जाम
दीपका थाना चौक हरदी बाजार, बिलासपुर, कटघोरा, कोरबा सभी मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला चौक है जिसके कारण हमेशा जाम की स्थिति निर्मित रहती है और साथ ही दुर्घटना का आशंका बना रहता है। SECL प्रबंधन को चाहिए कि भारी वाहनों के लिए अलग मार्ग की व्यवस्था कर, कोयला परिवहन करना चाहिए।
दीपका थाना चौक में टेलर की चपेट में आने से युवक की मौत
- Advertisement -