योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी की थीम पर हुआ योगाभ्यास खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों सहित आम जनमानस ने मिलकर किया योग

- Advertisement -

कोरबा@M4S:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत की कार्य योजना अनुसार जिले में क्रीड़ा भारती कोरबा द्वारा सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी डी डी एम रोड, ग्राम पंचायत नकटीखार, ग्राम तिलकेजा सहित विभिन्न स्थानों पर योग अभ्यास का आयोजन किया गया।
क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा व प्रांत संपर्क प्रमुख तारकेश मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर क्रीड़ा केंद्र सी एम ए किकबाक्सिंग एकेडमी में 60 खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र नकटीखार के पंचायत परिसर में ग्रामीणों के मध्य योग का आयोजन किया गया, इसमे योग शिक्षिका सरस्वती ने उपस्थित महिलाओं और बच्चों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। ग्राम तिलकेजा में भी क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष बालगोविंद जायसवाल के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, सचिव एवं संपर्क प्रमुख तारकेश मिश्रा, उपाध्यक्ष बालगोविंद जायसवाल, एल आर कर्ष, प्रभात साहू, अशोक साहू, अंकुश लाल यादव,रमेश साहू, जनपद सदस्य अरविंद भगत, लोकीता चौहान, शुभम यादव, अरुण यादव, आशीष सिंह, पुष्पा पटेल का सहयोग रहा। इस अवसर पर जनसामान्य के साथ साथ खिलाडिय़ों, अभिभावकों, मातृ शक्ति एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!