कोरबा@M4S:5 जून को प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन पर्यावरण संरक्षण के लिये अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
कोविद-19 के प्रभाव के कारण पूरे देश मे लोग अपने घरों में ही रह कर अपने अपने ऑफिस के और अन्य कार्य कर रहे हैं। लोगों का मन सहमा हुआ है कि कल क्या होगा,मन व्यथित है पर सब अपने आने वाले कल के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशान्वित हैं। वर्तमान में प्रकृति भी अपने को संवार रही है और पर्यावरण के प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रही है ।
आज की वर्तमान स्थिति में दो कार्यों की महती आवश्यकता है।1. पर्यावरण की सुरक्षा 2. बारिश के पानी को भूमि के अंदर ले जाना(रैन वाटर हार्वेस्टिंग) । इसी कड़ी में हम भी कुछ प्रयास करें यही कामना करते हुए
यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य (EPC/पर्यावरण संरक्षण समिति) द्वारा इस लॉक डॉउन के दौरान (दिनांक 18 मई से 31 मई) बनाये गए पेंटिंग/ड्राइंग बनाने का आयोजन किया गया।इसमे राज्य के सभी इकाई के सभी लोगों के सदस्य और गैर सदस्यों के लिए ओपन था। प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क किया गया था।
* ड्राइंग और पेंटिग गतिविधि में कुल 199 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें से 03 को विषय से अलग पेंटिग भेजने के लिए अयोग्य घोषित किया गया और 10 के द्वारा डुप्लिकेट डेटा दिया गया, इसलिए 186 प्रतिभागी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए पात्र मिले। जिनका प्रमाणपत्र 5 और 6 जून को प्रतिभाग़ियों के मेल आईडी पर ऑनलाइन भेजा गया।