KATGHORA NEWS:मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर मजदूरों ने घेरा वन मंडल कार्यालय

- Advertisement -
हाथों में तख्ती लेकर बैठे मजदूर, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती

कोरबा@M4S: कटघोरा वनमंडल निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के साथ-साथ मजदूरों के फर्जी भुगतान के मामले में काफी सुर्खियां बटोरता आया है। कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में काम करने के बाद विगत लगभग 2 वर्ष से मजदूरी के लिए भटक रहे मजदूरों ने घोषणा अनुसार वन मंडल कार्यालय का घेराव कर दिया है। हाथों में तख्ती लेकर बैठे मजदूर नारेबाजी करते रहे।

वन मंडल परिसर के भीतर ग्रामीण बैनर-तख्ती लेकर बैठे हुए हैं तथा नारेबाजी कर रहे हैं। इनके आंदोलन को भाजपा ने समर्थन दिया है। एहतियातन वन मंडल कार्यालय के आसपास पुलिस अधिकारी और जवान तैनात हैं।मजदूरों की भुगतान संबंधित शिकायत आज तक दूर नहीं हो सकी है वहीं अनेक ठेकेदार और सप्लायर भी अपने भुगतान के लिए दफ्तर के साथ-साथ न्यायालय के भी चक्कर काट रहे हैं लेकिन वन मंडल के अधिकारियों के द्वारा इस पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। दूसरी तरफ कई ऐसे रेंजर, डिप्टी रेंजर भी हैं जो लाखों-करोड़ों का गबन कर के बैठे हैं लेकिन इन पर रिकवरी के साथ-साथ एफआईआर की कार्यवाही करने में हाथ कांप रहे हैं। बताया जाता है कि मजदूर लंबे समय से मजदूरी की मांग को लेकर अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन मजदूरी भुगतान को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई जाने से उनमें आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित मजदूरों ने शुक्रवार को डीएफओ कार्यालय के बाहर मोर्चा खोल दिया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!