कोरबा@M4S:फ़्लोरा-मैक्स कंपनी, निजी बैंको के अत्याचारों के विरोध में दिनांक 6 जनवरी 2025 से आईटीआई, तानसेन चौक के पास अनिश्चितकालीन अनशन हेतु तैयारी कर ली गई है जिला प्रशासन को सूचना देते हुए इसकी अनुमति मांगी गई है ।
पीड़ित महिलाओं श्रीमती पुष्पा चौहान, श्रीमती सुनीता कंवर, श्रीमती रजनी चौहान, श्रीमती सोनल चौहान, श्रीमती चित्रलेखा, श्रीमती उमा चौहान, श्रीमती फूलमती, श्रीमती अंजू, श्रीमती सुशीला, श्रीमती कन्या कुमारी, श्रीमती झूलबाई, श्रीमती अनीता श्रीवास, श्रीमती अनिता बाई, श्रीमती कलावती, श्रीमती कुसुम, श्रीमती देवकुमारी, श्रीमती सरस्वती, विशेष सहयोगी उमा गोपाल, बंशीदास महंत व अन्य लोगों के द्वारा निम्नलिखित मांग को पत्र प्राप्ति के 2 दिवस के भीतर पूरा नहीं किए जाने की स्थिति में 04 सूत्रीय मांग को लेकर दिनांक 6 जनवरी 2025, दिन सोमवार को स्थान आईटीआई चौक रामपुर (तानसेन चौक) कोरबा में शांतिपूर्वक व वैधानिक तरीके से अनिश्चितकालीन अनशन करने का ज्ञापन पूर्व में सौंपा जा चुका है किन्तु समाधान नहीं होने से अनशन की घोषणा पर टिके हैं ।
वांछित 4 सूत्रीय मांग इस प्रकार है
1. फ्लोरा-मैक्स कंपनी और निजी बैंको की मिलीभगत की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ।
2. ठगी की शिकार महिलाओं का लोन तत्काल प्रभाव से माफ किया जाए ।
3. निजी बैंको के कर्मचारियों द्वारा जबरदस्ती और प्रताड़ना पर तत्काल रोक लगाई जाए ।
4. जिन अधिकारियों और संस्थानों ने इस घोटाले में भूमिका निभाई है, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए ।
अतः उपरोक्तानुसार ज्ञापन जिला प्रशासन को दिनांक 3 जनवरी 2025 को सौंपा गया और इसी कड़ी में मांग पूरा नहीं होने पर दिनांक 6 जनवरी 2025 को आईटीआई, तानसेन चौक में अनिश्चितकालीन अनशन का कार्यक्रम रखा गया है ।