कोरबा@M4S: एसईसीएल गेवरा दीपका खदान में एनडीआरएफ, सीआईएसएफ एवं फायर बिग्रेड की संयुक्त टीम ने कोयला खनन के दौरान घटने वाली घटनाओं से अवगत कराने एवं उससे बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों को बताने को लेकर मेगा मॉकड्रिल अभियान चलाया गया।
मेगा मॉकड्रिल की शुरुआत खदान क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज व फायरिंग से हुई।
प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा वाहनों में आग लगा दिया गया। जिसकी तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को को दिया गया। आग लगे वाहनों पर नियंत्रण पाने हेतु फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने स्प्रे करते हुए स्थिति पर काबू पाया। वाहन में हुए धमाका से खदान एरिया में लैंडस्लाइड होने पर मौके पर कार्य कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। जिसे एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
सुरक्षित जगह में ले जाकर घायलों को तत्काल प्रथम उपचार दिया गया और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया द्य मौके पर पहुंचे गेवरा दीपका कोल परियोजना के जनरल मैनेजर एसपी सिंह ने सफलतापूर्वक किए गए मॉक ड्रिल के लिए एनडीआरएफ, सीआईएसएफ एवं फायर बिग्रेड की टीम सहित मॉक ड्रिल में हुए शामिल सभी लोगोंं को धन्यवाद ज्ञापित किया।