पश्चिम बंगाल में EVM में क्यों लगा बीजेपी का टैग? टीएमसी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

- Advertisement -

कोलकाता (एजेंसी):लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग के बीच बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शनिवार को आरोप लगाया कि बांकुड़ा जिले में मतदान के दौरान ‘बीजेपी टैग’ वाली ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। टीएमसी ने दावा किया कि बांकुड़ा के रघुनाथपुर में एक मतदान केंद्र पर पांच इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर ‘बीजेपी टैग’ लगा हुआ था।

टीएमसी के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब
चुनाव आयोग ने टीएमसी के आरोप का जवाब दिया। चुनाव आयोग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ईवीएम की कमीशनिंग (चालू करने) के दौरान, जनरल एड्रेस टैग पर वहां मौजूद उम्मीदवारों और उनके एजेंटों द्वारा हस्ताक्षर किए जाते हैं, चूंकि उस दौरान कमीशनिंग हॉल में केवल बीजेपी उम्मीदवार के प्रतिनिधि ही मौजूद थे, इसलिए उस ईवीएम और वीवीपैट को चालू करने के दौरान उनके हस्ताक्षर लिए गए।

https://x.com/AITCofficial/status/1794199945236664470?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1794199945236664470%7Ctwgr%5Eafb0afe50f0be023d268f58ecc3bb6126a3f70af%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fpolitics%2Fnational-bjp-tag-on-evm-in-bankura-raghunathpur-election-commission-reply-on-tmc-allegations-23725096.html

इससे पहले, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल ने एक्स पर बीजेपी टैग वाली ईवीएम की दो तस्वीरें शेयर की। पोस्ट में लिखा कि सीएम ममता ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि कैसे बीजेपी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करके वोटों में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है। आज बांकुड़ा के रघुनाथपुर में पांच ईवीएम पर बीजेपी का टैग लगा हुआ मिला। पोस्ट में आगे कहा गया कि चुनाव आयोग को तुरंत इस पर गौर करना चाहिए और सुधारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!