नई दिल्ली(एजेंसी): इस बात में कोई शक नहीं है कि राधिका मदान (Radhika Madan) हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा हैं। डेली सोप ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से लाइमलाइट बटोरने के बाद राधिका ने फिल्मी दुनिया में जलवा बिखेरा। उन्होंने ‘पटाखा’, ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ और ‘शिद्दत’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
राधिका मदान को साल 2020 में आई फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ (Angrezi Medium) से लोकप्रियता मिली थी। इस फिल्म में वह इरफान खान (Irrfan Khan) की बेटी के किरदार में दिखी थीं। दिग्गज अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर करना राधिका के लिए बड़ी बात थी, लेकिन फिर भी उन्हें एक बात का पछतावा है।
राधिका को सताई ऑन-स्क्रीन पिता इरफान की याद
राधिका मदान ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इरफान खान से ‘अंग्रेजी मीडियम’ के सेट पर बात न करने का पछतावा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में राधिका ने कहा, “मैं हाल ही में अपने दोस्त को यह फिल्म दिखा रही थी, क्योंकि उसने इसे नहीं देखा था और मैं सोचती रही कि क्या मैं फिर कभी ऐसी फिल्म कर पाऊंगी। मुझे इरफान सर की याद आ रही थी।”
राधिका मदान को हो रहा पछतावा
फिल्म के सेट पर “सिरफिरा” एक्ट्रेस का पूरा ध्यान अपने कैरेक्टर पर था। उन्हें लगा कि शूट के बाद वह कभी इरफान संग बात करेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। राधिका ने कहा, “मैं सोच रही थी कि मैंने उनसे ज्यादा बात क्यों नहीं की और उनसे चीजें क्यों नहीं निकलवाईं। मैं सेट पर बहुत शांत रहती थी और उन्हें स्पेस देने की कोशिश करती थी। मेरा ध्यान अपने कैरेक्टर पर था। मुझे लगा कि फिल्म के बाद मेरे पास उनके साथ फिल्मों, अभिनय और क्राफ्ट पर चर्चा करने के लिए बहुत समय होगा, लेकिन वह बहुत कुछ झेल रहे थे।”
मालूम हो कि ‘अंग्रेजी मीडियम’ की रिलीज के डेढ़ महीने बाद ही इरफान खान का कैंसर से निधन हो गया था।