WHO की पुरुषों को सलाह, मंकीपॉक्स से बचना है तो यौन संबंधों में बरतें सावधानी

- Advertisement -

जेनेवा(एजेंसी):मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने इसे एक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने बुधवार को सलाह देते हुए कहा है कि जिन पुरुषों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का जोखिम है वे फिलहाल यौन संबंधों में सावधानी बरतें।

संस्था के महानिदेशक टेड्रोस अदानोम गेब्रेयेसेस ने कहा कि मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से इससे जितने लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 98 प्रतिशत गे, बाइसेक्शुअल और अन्य पुरुष हैं, जो पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हैं।

उन्होंने जोखिम के दायरे में आने वाले लोगों से खुद को बचाने के लिए कदम उठाने की अपील की है। इसका मतलब है कि पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुष अपने और दूसरों के लिए सुरक्षित विकल्प अपनाएं।

इसमें फिलहाल के लिए यौन साथियों की संख्या कम करना शामिल है। संक्रमित व्यक्तियों को पृथक किया जाए, शारीरिक संपर्क से जुड़े समारोहों से बचा जाए।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!