हमें आजादी दिलाने वाले उन वीर बलिदानीयो वं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कभी नहीं भूलना है:मनीराम जांगड़े

- Advertisement -

कोरबा@M4S:शासकीय प्राथमिक साला सतनाम नगर रिश्दी नगर पालिका निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 32 के प्रांगण पर 77 वे आजादी की स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उल्लास के साथ बनाया गया इस बीच विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े थे ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि थे साथ ही अध्यक्षता वार्ड के वरिष्ठ नागरिक नंदू राम निराला ने कि वही विशिष्ट तिथि के रूप में समाजसेवी सादिक दास वैष्णव के गरिमा में उपस्थित  उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ हम सभी को उन समस्त राजनेताओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कदापि नहीं भूलना है उन्हीं की बदौलत आज हमारा भारत देश आजाद हुआ है और हम स्वतंत्र होकर जीवन यापन कर रहे हैं इसलिए आज के दिन हम सभी को आत्मीय भाव से उन्हें शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए साथ ही मैं विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं से आग्रह करता हूं कि आप सभी मन लगाकर पड़े हैं और विद्यालय अपने गुरुजन के साथ ही माता-पिता एवं जिले के नाम को रोशन करें उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधान पाठक मेषराम पटेल एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा खूँटे गणपत परमार हरिश्चंद्र सतीश कुमार भोला निराला बुखार राम संजीव टपूकड़ा शत्रुघ्न लाल पाटले लक्ष्मी प्रसाद नंदकुमार सभी कुमार राजेंद्र खांडे सूरज बंजारे त्रिलोक टंडन सुखचैन टंडन राम कुमार का विशेष सराहनीय योगदान रहा.

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!