‘हनुमान जी के आदर्शों का पालन किया’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोले राजनाथ सिंह- उन्हीं को मारा जिन्होंने मासूमों की जान ली

- Advertisement -

नई दिल्ली(एजेंसी): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक संबोधन के दौरान पाकिस्तान को जमकर धोया है। उन्होंने बीआरओ के प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है।
राजनाथ ने कहा कि भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है। हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है। किसी भी नागरिक ठिकाने सिविलियन पॉपुलेशन को जरा भी प्रभावित न होने की संवेदनशीलता दिखाई है।
अशोक वाटिका और हनुमान का किया जिक्र
राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना को संपूर्ण सम्बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी साधुवाद देता हूं। हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था, ‘जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे’ अर्थात केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च करके पहले की तरह ही इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप्स को तबाह करके करारा जवाब दिया है।

राजनाथ ने कहा कि भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए अपने राइट टू रिस्पॉन्ड का इस्तेमाल किया है। हमारी यह कार्रवाई, बेहद सोच-समझकर, सधे हुए तरीके से की गई है। आतंकियों के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई महज़ उनके कैंप और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तक ही सीमित रखी गई है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!