WATER PROTEST:पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, डीएसपीएम गेट के बाहर धरने पर बैठे लोग

- Advertisement -
 सीएसईबी प्रबंधन के खिलाफ की गई जमकर नारेबाजी
कोरबा@M4S: मंगलवार को लोगों का आक्रोश डीएसपीएम प्रबंधन पर फूट पड़ा। संयंत्र गेट के बाहर बैठकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि उनके भारी वाहनों के कारण पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें पेयजल की समस्या हो रही है। आंदोलन के कारण ना तो कोई संयंत्र से बाहर आ रहा आ रहा था ना ही कर्मचारी अंदर जा पा रहे थे।
नगर निगम के वार्ड नंबर 18 में रहने वाले लोगों ने डीएसपीएम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वार्ड पार्षद के साथ बड़ी संख्या में लोग प्लांट के बाहर धरने पर बैठे गए। प्रंबधन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। लोगों का आरोप है कि प्लांट के दो नंबर गेट से निकलने वाले भारी वाहनों के कारण घरों तक सप्लाई होने वाले पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जा रही है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में प्रबंधन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या को लेकर जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई गई। यही वजह है कि लोगों को मजबूर होकर प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा। काफी देर तक बड़ी संख्या में लोग प्लांट गेट के सामने जमे रहे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!