बिजली कंपनी के आवासों में गहराया पानी संकट कई आवासों में बनी है समस्या, कर्मियों में नाराजगी

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिले में भीषण गर्मी मे भी अधिकारियों की लापरवाही के कारण सीएसईबी कॉलोनी वासियों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके कारण कॉलोनी वासियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कॉलोनी वासी आए दिन मूलभूत समस्याओं जैसे पानी, शौचालयों की साफ सफाई आदि से जूझते नजर आते हैं। जानकारी के अनुसार डीएसपीएम टीपीएस कोरबा ईस्ट सीडी टाइप कॉलोनियों में वॉटर टैंक नंबर 4 से इस भीषण गर्मी में भी इमरजेंसी पानी सप्लाई सेवा बंद है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह सेवा बाधित है। अगर प्लांट से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती तो इमरजेंसी पानी सप्लाई के लिए इनके पास कोई विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसा नहीं है कि सीएसईबी ने व्यवस्था नहीं की है व्यवस्था की है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण पिछले कई वर्षों से टैंक के पास में ही कराए गए बोर को बंद करके रखा गया है। जिसे चालू करने के लिए कोई भी संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं देते, इसके अलावा गर्मियों में पानी की कमी के कारण पानी की सप्लाई की टाइमिंग भी कम कर दी जाती है। जिसके कारण कॉलोनियों में पानी की कमी बनी हुई है और गर्मियों में कॉलोनी वासियों को पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। वहीं सीएसईबी की जमीनों में अतिक्रमण कर अवैध कनेक्शन लेने वालों के कारण भी कॉलोनियों में पानी की समस्या बनी हुई है, इन अवैध कनेक्शन धारियों पर भी अधिकारी मेहरबानी दिखाएं हुए हैं और कार्यवाही नहीं कर रहे हैं ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!