Walkathon@Walk To Breath: स्वस्थ्य सेहत के लिये NKH HOSPITAL GROUPS की सराहनीय पहल

- Advertisement -


कोरबा@M4S:प्रदूषण से बचाव और सेहतमंद व तन्दरूस्त शरीर के लिये कोई हॉस्पिटल प्रबंधन चिंतित हो और इसके लिये जागरूकता अभियान की शुरुआत करे, यह अपने आप मे न केवल सराहनीय बल्कि बड़ी बात हैं।
उर्जाधानी कोरबा जो प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल है और यहां के निवासियों का स्वास्थ्य भी लगातार खराब होता जा रहा हैं।इस बात को लेकर न्यू कोरबा हॉस्पिटल ग्रूप प्रबंधन काफी चिंतित है।इस ग्रूप के द्वारा पैदल चलो स्वस्थ रहो का अभियान अपने स्वयं के खर्च पर इसलिए किया जा रहा हैं ताकि लोगो मे जागरूकता आये।शहर में पहली बार न्यू कोरबा हॉस्पिटल ग्रूप ने 9 फरवरी 2020 को walkathon  का वृहद आयोजन का बीड़ा अपने कंधों पर उठाया हैं।शहर के तमाम सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग्स लगाये गए है इसके साथ ही walkathon का प्रचार प्रसार अन्य माध्यमों के जरिये भी किया जा रहा हैं,ताकि इस आयोजन में अधिकाधिक संख्या में स्त्री,पुरूष व युवा शामिल हों सके।इस आयोजन को लेकर न्यू कोरबा हॉस्पिटल ग्रूप खास कर  डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी की सराहना आमजनो द्वारा की जा रही हैं।अनेक लोगो का तो यहां तक कहना हैं कि आधुनिक मशीनों से लैस बड़े हॉस्पिटल का एक ही उद्देश्य होता हैं कि उनके यहां मरीजो की लाइन लगी रहे तो दूसरी तरफ एनकेएच हॉस्पिटल ग्रूप यह चाहता हैं कि लोग अपनी सेहत का ध्यान ईमानदारी से रखेगें तो उन्हे हॉस्पिटल की सीढ़ियां ही नहीं चढ़नी पड़ेगी।
यही वजह हैं कि लोगो मे इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा हैं।
न्यू कोरबा हॉस्पिटल ग्रूप के तत्वावधान में आगामी 9 फ़रवरी को प्रातः7:00 बजे छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में घँटाघर चौक पर Walkathon का शुभारंभ होगा औऱ इसमे शामिल प्रतिभागी पैदल चलते हुये न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुचेंगे।जहां उनके स्वास्थ्य( शुगर, बीपी व जनरल एक्जामिनेशन) का निशुल्क परीक्षण अनुभवी चिकित्सको की टीम द्वारा की जायेगी। यहां यह बात विशेष तौर पर उल्लेखनीय हैं कि न्यू कोरबा हॉस्पिटल ग्रूप द्वारा प्रथम दो सौ प्रतिभागियों को टी-शर्ट व करीब पांच सौ लोगो को प्रदूषण से बचाव के लिये मास्क का वितरण किया जाएगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!