कोरबा@M4S: न्यू कोरबा हॉस्पिटल के अभिनव पहल वॉकथॉन में हजारों की भीड़ ने पैदल चलकर इतिहास रच दिया। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व प्रदूषण से बचाव को लेकर एनकेएच ग्रुप द्वारा आयोजित वॉकथॉन का शुभारंभ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। वॉकथॉन का शुभारंभ सुबह 7.30 बजे घंटाघर चौक में हुआ। जहां से लोग चलते हुए न्यू कोरबा हॉस्पीटल पहुंचे जहां अस्पताल परिसर में वॉकथॉन का समापन हुआ।
न्यू कोरबा हॉस्पिटल में लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण नि:शुल्क किया गया। चिकित्सकों द्वारा शुगर, बीपी व जनरल एक्जामिनेशन अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया गया। शुभारंभ अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि न्यू कोरबा अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर हमेशा अग्रणी रहा है। अपने सेवाभावी कार्यो को लेकर भी एनकेएच अपनी महती भूमिका निभाता रहा है। वॉकथॉन भी एनकेएच ग्रुप की एक अभिनव पहल है। पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। सुबह और शाम की सैर स्वास्थ्य को ठीक तो रखती ही है। तन मन भी स्वस्थ्य रहता है। इसे लेकर जागरूकता फैलाने एनकेएच ने वॉकथॉन का आयोजन किया था। यह सराहनीय पहल है।
कोरबा शहर में यह पहला आयोजन है जिसे किसी हॉस्पिटल ग्रुप ने अपने स्वयं के खर्चे पर किया हैं वह भी इसलिए ताकि लोगो मे जागरूकता आये और प्रदूषण से स्वयं का बचाव करें और प्रतिदिन सुबह पैदल चलने की आदत डालें।हॉस्पिटल प्रबंधन की सोच यह हैं कि इससे लोग स्वस्थ्य और तन्दुरुस्त रहेंगे और उन्हें हॉस्पिटल का मुंह कम देखना पड़े।
न्यू कोरबा हॉस्पिटल ग्रुप के डायरेक्टर व प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. चंदानी का कहना है कि कोरबा ने मुझे बहुत कुछ दिया हैं और मै चाहता हूं कि कोरबावासी बिना मेडिसिन के स्वस्थ्य ओर तन्दुरुस्त रहे। लोगो मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही हमने इस आयोजन का बीड़ा उठाया हैं। वही एडवांस डायग्नोसिस सेंटर की डायरेक्टर डॉ वंदना चंदानी ने कहा कि वॉकथॉन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुवे उनका आभार और कोरबा के प्रदूषण और अपने स्वास्थ्य को लेकर हर कोई चिंतित और परेशान है। इसे लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया है न्यू कोरबा हॉस्पिटल ग्रुप द्वारा वॉकथॉन में शामिल प्रथम दो सौ लोगो को टी-शर्ट और पांच सौ लोगो को प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया गया। इस इवेंट को सफल बनाने में वाया मीडिया के संस्थापक विनीत रमानी का विशेष सहयोग रहा । इस दौरान स्वअस्तित्व मानव सेवा संस्थान के सदस्य कोमल माथूर के द्वारा चिकित्सालय परिसर में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इसके साथ ही चिकित्सालय परिसर में बने सेल्फी जोन में फोटो लेने के लिए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एनकेएच के वॉकथॉन में हजारों की भीड़ जुटी जिसमें चिकित्सक , जनप्रतिनिधि , व्यवसायी स्कूली-कॉलेज विद्यार्थी व आमजन उपस्थित थे। वॉकथॅान के शुभारंभ अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, श्रीकांत बुधिया, अशोक चावलानी, अशोक शर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में चिकित्सालय प्रबंधक राजेश चंदानी ने आभार व्यक्त किया।
NKH के WALKATHON में चला कोरबा राजस्व मंत्री ने किया शुभारंभ, घंटाघर से शुरू हुआ वॉकथॉन, एनकेएच परिसर में हुआ समापन
- Advertisement -