VOTER ID:वोटर आईडी में ऑनलाईन सुधार की सुविधा  कार्डधारी पोर्टल में क्लिक कर पा सकते हैं समाधान

- Advertisement -

कोरबा@M4S: चुनाव करीब हैं। इसे लेकर राजनीतिक दल चुनावी मूड में है, तो दूसरी ओर निर्वाचन आयोग की लोकतंत्र के महापर्व को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की कवायद में जुट गया है। अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में नाम, पता या सरनेम में किसी तरह की गलती है तो उसे घर बैठे सुधारा जा सकता है। इसके लिए नेशनल वोटर्स सर्विसेज पोर्टल पर जाना होगा। यह वेबसाइट वोटर्स को सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए बनाई गई है। यहां पहुंचकर कैरकसन सेक्शन पर जाकर क्लिक करें। नया पेज खुलने पर फार्म 8 पर क्लिक करें। इसके बाद आप उस पेज पर डायरेक्ट होंगे जहां आप वोटर कार्ड करेक्शन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। फिर फॉर्म में नीचे दी गई डिटेल्स भरें। अपने राज्य और विधानसभा/संसदीय क्षेत्र की जानकारी दें।

ये भी पढ़ें:AAJ KA RASHIFAL 3JUNE2023 राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

इसके बाद नाम, इलेक्टोरल रोल का पार्ट नंबर, सीरियल नंबर, जेंडर और उम्र की जानकारी भरें। अपने परिवार का ब्योरा फिर अपना पूरा पता भरें। आपको सपॉर्टेड डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे। लेटेस्ट फोटोग्राफ, वैलिड आईडी और अड्रेस प्रूफ भरना होगा। इसके बाद जो डिटेल करेक्ट होनी है या चेंज होनी है उसे चुनें। इसके लिए आप माय नेम टैब चुन सकते हैं अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में सिर्फ नाम सही होना है। अब जिस शहर में आप अभी रह रहे हैं उसे एंटर करें।इसके बाद वो तारीख डालें जिस दिन आप वोटर आईडी कार्ड में नाम ठीक कराने की रिक्वेस्ट डाल रहे हैं। अब मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी कॉन्टैक्ट इन्फर्मेशन एंटर करें। इसके बाद दी गई सारी इन्फर्मेशन वेरिफाई कर लें और सबमिट टैब पर क्लिक करें। आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सही है तो इलेक्शन कमीशन वेरीफाई कर देगा।

ये भी पढ़ें:ELEPHANTS:हाथियों से बचने खेत की पलारी में लगा दी आग

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!