कोरबा@M4S: चुनाव आयोग मतदाताओं के घर पर वोटर आईडी कार्ड (एपिक) घर भेज रहा है। जो भी वोटर आईडी के लिए आवेदन कर रहा है, फिर चाहे वह नया मतदाता हो या पुराना, सभी को उनके घर पर ही वोटर आईडी कार्ड मिल रहा है।
सुविधा देने के लिए आयोग ने इस बार से वोटर आईडी सीधे वोटर के पते पर भेजने का निर्णय लिया। इस वोटर आईडी कार्ड के साथ चुनाव आयोग की खास तरह की चिट्?ठी मिल रही है।5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई। 9 नवंबर 2022 में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। चुनाव आयोग ह नैतिक चुनाव कराए बर प्रतिबद्ध हावय, तुंहर वोट मूल्यवान हावय तेखरे सेतीर हमन तुंहर ले आग्रह करत हन कि हर एक चुनाव मा भाग ले के अपन प्रतिनिधि के चुनाव बुद्धिमानी से करहू। मतदान के दिन ईवीएम मा अपन पसंद के उम्मीदवार के आघू वाला बटन ला चपकहू। इस तरह का संदेश दिया जा रहा है। वोटर आईडी कार्ड भी स्मार्ट हो गए हैं। अभी जो कार्ड वोटर को मिल रहे हैं, उसमें क्यूआर कोड का ऑप्शन दिया हुआ है। जो पहली बार उपयोग में लाया गया है। क्यूआर कोड स्कैन करते ही सबसे ऊपर पहचान पत्र संख्या, फिर वोटर का नाम, आयु, लिंग, माता पिता /पति/पत्नी का नाम, विधानसभा क्षेत्र, संसदीय क्षेत्र, जिला, राज्य, भाग संख्या, भाग नाम, सीरियल नंबर व मतदान केंद्र का नाम आदि जानकारी मिलेगी।
VOTER ID:चुनाव आयोग मतदाताओं के घर भेज रहा वोटर आईडी कार्ड
- Advertisement -