कोरबा@M4S:स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय चैतमा जिला निर्वाचन कोरबा के निर्देश पर ,डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर ,जिला संगठक कोरबा प्रो वाय के तिवारी, प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला के विशेष मार्गदर्शन में वीरेंद्र कुमार बंजारे ब्यख्याता कार्यक्रम अधिकारी एवं भागीरथी श्रीवास स्काउड गाइड ब्लॉक सचिव ब्यख्याता के नेतृत्व में स्वंय सेवकों,स्काउड गाइड के विद्यार्थियों ने सुबह आठ बजे से शाम पाँच बजे तक उन मतदाताओ बड़े बुजुर्ग, माताओं पैदल चलने, विभिन्न बीमारियों से पीड़ित ब्यक्तिओ का बूथ पर ले जाने आपस लाने के लिए मतदाता मित्र सेवा के रूप सेवा किया। मतदाता मित्र का उद्देश्य उन मतदाता बगैर मतदान किए ही लौट जाता था। इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा होती थी। इसके मद्देनजर मतदान स्थलों पर मतदाता मित्र तैनात किए जाएंगे। मतदाता मित्रों की पहचान पत्र। मतदान तिथि को मतदाता मित्र सुबह आठ बजे से पूर्व मतदान केंद्रों उपस्थित हो जाएंगे। मतदान की समाप्ति के बाद ही उनकी छुट्टी होगी।
बूथ पर होने वाली समस्या का मतदाता मित्र निस्तारण करेंगे। अगर किसी वोटर को कोई परेशानी हो रही है तो मतदाता मित्र द्वारा उसकी सहायता किया जाएगा। वोट डलवाने के बाद उसको बूथ से बाहर छोड़ने तक आएंगे। इसके अलावा गांव के लोगों को मतदाता मित्र द्वारा मतदान के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। निर्वाचन आयोग की मंशा है। वहीं, मतदान के दौरान कोई मतदाता जानकारी के अभाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाए, इसके लिए सुव्यवस्थित मतदाता मित्र के रूप में स्वंय सेवको ने विभिन्न ग्राम पंचायत में चैतमा, माँगा मार, ईरफ,पटपरा,रैनपुर इत्यादि में मतदाता मित्र के रूप में सेवा कार्य किए।गांव के नागरिकों ने प्रशंसा किए।