Vivo V15 Pro Launched in India, Price, Specifications and Features: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने बुधवार को भारत में Vivo V15 Pro लॉन्च कर दिया। इस फोन में कंपनी ने पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है जोकि 32 मेगापिक्सल का होगा। Vivo V15 Pro के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलेगा। यह आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस से लैस होगा। वहीं, इसके अलावा स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले सेंसर होगा।
Vivo V15 Pro स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो भारत में यह 28990 रुपये में उपलब्ध होगा। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी वाले फोन के मॉडल की होगी। इसके अलावा यह फोन नीले और रेड कलर में उपलब्ध होगा। इस फोन को अगर खरीदना चाहते हैं तो फिर Amazon, Flipkart, Paytm Mall, Snapdeal और वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। वहीं, कंपनी के ऑफलाइन स्टोर पर भी यह फोन उपलब्ध होगा। Vivo V15 Pro की प्री बुकिंग की शुरुआत आज यानि 20 फरवरी से हो चुकी है।
इस फोन के फीचर्स की बात करें तो यह डुअल सिम (नैनो) पर बेस्ड होगा। वहीं, यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर संचालित होगा। वहीं, स्क्रीन साइज की बात करें तो यह 6.39 इंच की फुल एचडी होगी।
तस्वीरें क्लिक करने और वीडियो बनाने के लिए कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन के स्टोरेज की बात करें तो वो 128 जीबी की दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। Vivo V15 Pro में आपको 4जी VoLTE, वाईफाई आदि जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
Vivo V15 Pro स्मार्टफोन के लॉन्चिंग के समय कुछ ऑफर्स भी रखे गए हैं। कंपनी उन यूजर्स को पांच फीसदी का कैशबैक दे रही है जिनके पास एचडीएफसी बैंक का कार्ड होगा।
https://amzn.to/2NeCEow
#MEDIA4SUPPORT.COM