औद्योगिक नगरी में धूमधाम से की जाएगी विश्वकर्मा पूजा  विश्वकर्मा पूजा पर बन रहा दुर्लभ संयोग

- Advertisement -

कोरबा@M4S:औद्योगिक जिले में विश्वकर्मा पूजा मंगलवार को धूमधाम से की जाएगी। शहर में पुराना बस स्टैंड, टीपी नगर टैक्सी स्टैंड, आईटीआई चौक ऑटो स्टैंड, घंटाघर चौक, टीपी नगर में कई गैराज, बस मालिक संघ, मालवाहक वाहन संघ समेत कई प्रतिष्ठानों द्वारा धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा को लेकर प्रतिष्ठानों को सजाने में जुटे हुए हैं।इस बार विश्वकर्मा पूजा पर दुर्लभ संयोग बन रहा है। अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा पूजा एक ही दिन पड़ रही है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार यह बेहद दुर्लभ संयोग है। इस योग पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करने से व्यापार में लाभ और वृद्धि प्रबल होंगे।
जिले के शहर से लेकर उपनगरीय इलाकों में देवशिल्पी विश्वकर्मा पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है। औद्योगिक संयंत्रों से लेकर मोटर गैरेज व अलग-अलग संगठनों की ओर से धूमधाम से पूजा की जाएगी। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की तैयारी जोरों पर है। शहर के पुराना बस स्टैंड, सर्वमंगला रोड, नया बस स्टैंड, टीपी नगर, घंटाघर, कोसाबाड़ी, रेलवे स्टेशन से लेकर उप नगरीय क्षेत्र में देवशिल्पी की प्रतिमा स्थापित करने भव्य पंडाल तैयार किए जा रहे हैं। रंग-बिरंगी झालर लाइटों से सुसज्जित पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। मान्यता के अनुसार प्राचीन काल में देवताओं के महल और अस्त्र-शस्त्र भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाए थे, इसलिए इन्हें निर्माण का देवता कहा जाता है। शास्त्रों में ऐसा भी कहा गया है कि ब्रह्माजी के निर्देश पर ही विश्वकर्मा जी ने इंद्रपुरी, त्रेता में लंका, द्वापर में द्वारिका एवं हस्तिनापुर, कलयुग में जगन्नाथ पुरी आदि का निर्माण किया था। इसके अलावा श्रीहरि भगवान विष्णु के लिए सुदर्शन चक्र, शिव जी का त्रिशूल, पुष्पक विमान, इंद्र का व्रज को भी भगवान विश्वकर्मा ने ही बनाया था। पॉवर प्लांटों के भीतर कर्मचारी-अधिकारी उत्साह पूर्वक पर्व मनाएंगे।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!