ग्रामीणों ने एसईसीएल अमगांव फेस के रोका खनन कार्य, लगभग 8 वर्ष से परिसंपत्तियों का एस ई सी एल नहीं किया मुआवजा का भुगतान :समाज सेवी – मनीराम भारती

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:आज सुबह 10 बजे अमगांव पंचायत के आश्रित मोहल्ला जोकाही डबरीपारा के ग्रामीणों ने एसईसीएल दीपका के अमगांव फेस के खनन कार्य के काम को रोक दिया गया अपने मकान कुआं बाड़ी आदि परिसंपत्तियों की मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए जल्द मुआवजा की भुगतान एसईसीएल प्रबंधन से मांग करने लगे और खनन में लगे मशीनें के कार्य को रोक दिया गया ।

गौरतलब है कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन ने गोदावरी कंपनी को ठेका देकर मिट्टी का काम कराया जा रहा है अमगांव पंचायत के आश्रित मोहल्ला जोकाही डबरीपारा के मकान कुआं बाड़ी आदि परिसंपत्तियों का सर्वे मूल्यांकन होने के उपरांत आज पर्यंत तक मुआवजा का भुगतान एसईसीएल प्रबंधन ने ग्रामीणों को नहीं किया है जिससे नाराज होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह 10 बजे मिट्टी के काम में लगे मशीनों को रोक दिया गया और एसईसीएल प्रबंधन से 111 परिवारों की मुआवजा की मांग करने लगे प्रदर्शनकारियों ने कहां जब तक एसईसीएल प्रबंधन मुआवजा का भुगतान नहीं कर लेते तब तक जोकाही डबरीपारा के खनन कार्य निराकरण होने तक कार्य को बंद रखे प्रदर्शनकारियों ने घोषणा किया कि पंडाल डालकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे ।

समाज सेवी मनीराम भारती ने बताया कि लगभग पिछले 8 वर्षों से अमगांव पंचायत के आश्रित मोहल्ला जोकाही डबरीपारा के 111 परिवारों की मकान कुआ बाड़ी आदि परिसंपत्तियों का एसईसीएल प्रबंधन द्वारा मुआवजा का भुगतान नहीं किया है ग्रामीणों में भयंकर नाराजगी व्याप्त है उन्होंने कहा कि समाज के छोटे वर्ग के लोगों के साथ शोषण व अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ग्रामीणों के द्वारा बार-बार आवेदन निवेदन ऑफिसओं के चक्कर लगाकर थक चुके हैं समाधान के लिए एसईसीएल प्रबंधन को आगे आकर पहल करने की जरूरत है उन्होंने यह भी कहा कि जब तक इन परिवारों को मुआवजा का भुगतान एसईसीएल प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित नहीं किया जाता तब तक यह धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रहेगा ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!