गुणवत्ताहीन कार्य के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण  निर्माण कार्य में जताई आपत्ति, रूकवाया काम

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिले के दुरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी में पिछले 2022 एवं 2023 से कार्य प्रारंभ है जहां आत्मानंद स्कूल एवं 50 सीटो वाली आदिवासी कन्या आश्रम का निर्माण कार्य हो रहा है,जिसकी लागत ढेड़ करोड़ से अधिक है। ठेकेदार ने अपने मनमाने ढंग से निर्माणधीन भवन की गुणवत्ता को दरकिनार किया। उक्त भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
28 अगस्त बुधवार को जब इस संबंध में सरपंच शेषमणि मरावी एवं उप सरपंच इंदुदेवी जयसवाल तथा ग्राम वासियों को जानकारी मिली तो तत्काल निर्माण कार्य स्थल कन्या आश्रम में पाया गया कि बिना कोई जिम्मेदार सिविल इंजीनियर की अनुपस्थिति में भवन की ढलाई की जा रही थी, जिसमें ग्राम वासियों की एक टीम ने भवन का मौका निरीक्षण में यह पाया कि सेंट्रिग के कार्य में राड15 सेंटीमीटर के स्थान पर मात्र 6 ईंच लगा कर भवन की खानापूर्ति की जा रही थी। इतना ही नहीं काफी मात्रा में उक्त निर्माणधीन भवन में कई खामियां पाई गई। यह भी देखा गया कि भवन निर्माण स्थल पर ना ही किसी प्रकार की विभागीय सूचना पटल साईन बोर्ड ठेकेदार ने नहीं लगाया है। तत्पश्चात स्थानीय ग्रामीण एवं सरपंच पति राजूराम मरावी, उप सरपंच पति मुरारी लाल जायसवाल, सहित सुर्य जीत,दिलीप राज, संजय कुमार, राजेन्द्र कुमार रजक, लकमी सिंह मरावी, शिबू राजवाड़े, दिनेश केराम,गो. ग. पा. से ब्लाक यूवा मोर्चा अध्यक्ष विद्वान सिंह, ग्राम पंचायत जजगी, सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार, एवं लगभग दो दर्जन स्थानीय ग्रामीण घटिया निर्माण कार्य को देखकर अचंभित रह गए और तत्काल निर्माण कार्य को बंद कराया गया। संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया। देखते ही देखते ठेकेदार ने रात में ही निर्माणधीन भवन की लीपापोती कर सेंट्रिग के कार्य में जहां 9 ईंच की राड दी गई थी वहां पर 6 ईंच का राड लगा दिया गया, इसके पश्चात दिनांक 29 अगस्त गुरुवार को विभाग के सिविल इंजीनियर ऋषिकेश बोनी ने सरपंच एवं उप सरपंच व ग्राम वासियों की उपस्थिति में भवन की छानबीन की तो शिकायत सही पाई गई। कई खामियां उजागर हुई तथा उक्त भवन का मूल्यांकन करने पर यह पाया गया कि मटेरियल में भी कमी एवं स्ट्रिंग के कार्य गुणवत्ता विहीन पाया। जिसके पश्चात ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों ने लिखित रूप से यह निर्णय लिया कि भवन की गुणवत्ता संदेहजनक है और बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ग्रामवासी असंतुष्ट हैं ,छत को तोड़वा कर मामले में निष्पक्ष जांच कर पुन: ढलाई किया जाए। जांच उपरांत निर्माण कार्य को रोके जाने का निर्णय लिया गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!