चोटिया क्षेत्र में 40 हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में दहशत, जनहानि का खतरा

- Advertisement -

 कोरबा@M4S: जिले के जंगलों में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई। बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वन अमला अलर्ट मोड पर है। ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की हिदायत दी जा रही है।
कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज अंतर्गत चोटिया क्षेत्र में 40 की संख्या में हाथी मौजूद हैं। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने और विचरण करने से जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग भी सतर्कता बरतते हुए हाथियों की निगरानी में जुट गया है। हाथियों की मौजूदगी वाले क्षेत्र में स्थित गांव के लोगों को हाथियों की मौजूदगी की जानकारी देने के साथ ही उन्हें सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। हाथियों ने केंदई वन परिक्षेत्र को अपना डेरा बना लिया है। यहां हाथियों का दल अधिकांश समय सक्रिय रहता है। बीच-बीच में वे पास में स्थित पसान एतमानगर तथा जटगा रेंज पहुंच जाते हैं, लेकिन एक-दो दिन वहां भ्रमण करने के बाद पुन: वापस लौटकर केंदई रेंज में डेरा डाल देते हैं। है। हाथियों की सक्रियता को देखते हुए जनहानि की आशंका बनी हुई है। ऐसे में वन अमला कोई कोताही नहीं बरत रहा है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!