कोरबा@M4S:कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में आने वाले बांगो डीसी के पाथाकछार गांव में बीते चार दिन से बिजली बंद है। जिससे यहां के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। गांव में लंबे समय से बिजली समस्या बनी हुई है। विभाग समस्या निराकरण की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं पाथाकछार गांव के आसपास के अन्य गांवों में भी बीते कई दिनो से अक्सर पावर कट हो रही है। गांव के लोगों की शिकायत है कि पाथाकछार गांव में जब से बिजली पहुंची है तब से इस लाइन का मरम्मत भी नहीं किया गया है। जिसके कारण बिजली समस्या रहती है। वहीं बिजली वितरण विभाग मेंटनेंस के नाम पर अक्सर बिजली गुल कर देता है। जिससे लोग परेशान हैं। खराब बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों में गुस्सा भी है। बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछने पर जल्द सुधार की बात कही जाती है। लेकिन स्थिति अब तक नहीं सुधरी है। जिससे समस्या बनी हुई है। बिजली समस्या से परेशान पाथाकछार गांव के सरपंच व अन्य ने बांगो डीसी जेई को पत्र सौप कर बिजली समस्या के निराकरण की मांग की गई है।
VIDEO:बांगो के पाथाकछार गांव में बीते चार दिन से बिजली बंद ग्रामीण परेशान
- Advertisement -